23 बसों से उतारे प्रेशर हॉर्न वसूला 16 हजार का जुर्माना

पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, बटाला की ओर से प्रेशर हॉर्न के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पठानकोट-अमृतसर हाईवे पर नाका लगाकर वाहनों से प्रेशर हॉर्न उतरवाए गए और उनके चालान काटे गया। ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चलाई गई इस मुहिम के तहत टीम ने 40 वाहनों की जांच की। इस जांच अभियान के दौरान 23 वाहनों के प्रेशर हॉर्न उतारे गए व चालान काट कर उनसे मौके पर 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

कार्रवाई में पीपीसीबी बटाला के वातावरण इंजी. कुलदीप ¨सह, सहायक वातावरण इंजी. रंतेज शर्मा व ट्रैफिक पुलिस के एएसआई देव राज मौजूद थे। वातावरण इंजी. कुलदीप ¨सह ने बताया कि पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन काहन ¨सह पन्नू आइएएस के दिशा निर्देश अनुसार ये कार्रवाई की गई है।

इस दौरान टीम की ओर पठानकोट सिटी में पॉलीथिन विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया और भारी संख्या में प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया। शहर में विभिन्न स्थानों से एक क्विंटल प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया है और इन विक्रेताओं को पॉलीथिन न बेचने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इस मुहिम में इंजी. सुखदेव ¨सह, इंजी. अमृतपाल ¨सह, सहायक इंजी. रंतेज शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *