संवाद सहयोगी, पठानकोट : पठानकोट कम्प्यूटर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवदीप जमवाल की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एसोसिएशन के साथ जुड़े सदस्यों ने हिस्सा लिया।
बैठक में अध्यक्ष नवदीप जमवाल द्वारा एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा आगामी कार्यों संबंधी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान कम्प्यूटर कार्य से जुड़े सदस्यों को जीएसटी के कानून संबंधी जानकारी देने हेतु मुख्य रूप से सीए समीर अग्रवाल उपस्थित हुए। उन्होंने जीएसटी के नियमों संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा इस संबंधी उपस्थित सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि कम्प्यूटर पर जीएसटी का रेट 18 फीसद से कम करके 12 फीसद किया जाए। इसके लिए जीएसटी कौंसिल से अपील की जाएगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष नवदीप जमवाल व राजेश बजाज ने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य कम्प्यूटर के कारोबार से जुड़े सदस्यों की बेहतरी हेतु कार्य करना है तथा उनकी समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाना है। जिसके लिए वह हर समय तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर समूह सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि दिनांक 22, 23,24 व 25 जून को गर्मियों की छुट्टियों के चलते एसोसिएशन से जुड़ी सभी कम्प्यूटर की दुकानें बंद रहेंगी। इस अवसर पर राजेश बजाज, सचिव संजय नंदा, धीरज उप्पल, बलवंत ¨सह ठाकुर, राजेश महाजन, अश्वनी गुप्ता, सुदर्शन महाजन, दर्पण सहदेव, मुनीष कालिया, विलास गुप्ता, वरुण कुमार, मुकेश धीमान, संजीव महाजन, दिनेश अग्रवाल, अभिनव शर्मा, अक्लेश्वर, संजीव कुमार, सुनील गुप्ता, योगेश महाजन, साहिल महाजन, राजीव महाजन, मोहित आदि उपस्थित थे।