210 नशीले कैप्सूल सहित एक युवक गिरफ्तार

नशों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा बनाई गई एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एक टीम ने बुधवार को एक व्यक्ति को 210 नशीले कैप्सूलों समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी जिले की सीमा के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के गांव भदरोया से नशीले कैप्सूल ला रहा था।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार निवासी गांव मोहटली, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नम्बर-2 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नम्बर-2 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट से पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ की जाएगी ताकि नशा तस्करी में लिप्त और आरोपियों को पकड़ा जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *