केंद्रीयविद्यालय-2 में जोनल स्तरीय हैंडबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता प्रिंसिपल पीएल धीमान के नेतृत्व में हुई। इसमें लगभग 18 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें कर्नल विनय विशिष्ट मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। मुख्य मेहमान ने गुब्बारे छोड़ खेलों का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में केवी-2 जालंधर और केवी-2 चमेरा, केवी-1 पठानकोट और केवी-3 पठानकोट, केवी-2 पठानकोट और केवी-2 जम्मू की टीमों के बीच फुटबाल के लीग मैच हुए। जबकि नगरोटा और केवी अखनूर, केवी सुंजवा और केवी-2 जम्मू, केवी सुरनस्सी और केवी नगरोटा की टीम के बीच हैंडबॉल के लीग मैच खेले गए। इस अवसर पर अर्चना अत्री, अंबिका, संतोष सेठी, मोनिका और लोकेश शुकल भी मौजूद थे।
खिलाड़ियों के साथ जान-पहचान करते मुख्य मेहमान कर्नल विनय विशिष्ट।
केंद्रीय विद्यालय-2 में पहले दिन खेले गए लीग मैच
SOURCE: goo.gl/OOU6EN