12 स्कूली वाहनों के काटे चालान

जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और जिला शिक्षा विभाग ने संयुक्त अभियान चला कर मापदंड पूरे न करने वाले 12 स्कूली वाहनों के चालान काटे। इस दौरान स्कूलों में जाकर वाहनों की गहनता से जांच की।

इस दौरान कई प्रकार की खामिया पाई गई। जिसमें अधिकतर ड्राइवरों ने वर्दी नहीं पहनी थी। स्कूली वाहनों में, सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे थे, फ‌र्स्ट एंड बॉक्स नहीं था, फायर सेफ्टी उपकरण नहीं थे, स्पीड गवर्नर नहीं थे और सीटें ठीक न होने के चलते चालान काटे गए।

सीपीओ गौरव शर्मा ने बताया कि इस जांच के दौरान कई स्कूलों को एक माह में सभी मापदंड पूरे करने का समय दिया गया है। उधर, एएसआई संजीव कुमार ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी समय-समय पर स्कूली वाहनों की जांच की जाती है, जो वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए उनके चालान भी काटे जाते हैं।

इस मौके पर जिला शिक्षा विभाग से संजीव कुमार, विशाल, अमनदीप कौर, कांस्टेवल हरनाम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *