रणजीत सागर बांध परियोजना के मुख्य मार्ग शाहपुर कंडी के बैरियर नंबर-2 पर सोमवार को डीटीओ जसवंत ¨सह ढिल्लों ने नाका लगाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों के दस्तावेज चेक किए।
इस दौरान यातायात नियमों की पालना न करने वाले 10 वाहनों के चालान काटे और एक बस को जब्त किए गए। डीटीओ जसवंत ¨सह ढिल्लों ने बताया कि इस दौरान एक बस के पूरे दस्तावेज न होने पर बस को बाऊंड कर थाना शाहपुरकंडी पुलिस के हवाले किया।
वाहन चलाते समय सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें। इसके अलावा गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें और दोपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहने। इस मौके पर ब्रह्म दत्त, विपन कुमार, मनजीत ¨सह, लखविन्द्र ¨सह आदि उपस्थित थे।