कंप्यूटरअध्यापक यूनियन ने जिला प्रधान अमनदीप सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमन ज्योति की अध्यक्षता में पंजाब सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकारी की अर्थी फूंकी।
उन्होंने बताया कि अकाली-भाजपा सरकार ने पिछले कार्यकाल में 7 हजार कंप्यूटर अध्यापकों को वोकेशनल मास्टर सोसायटी में नियमित करने का फैसला किया लेकिन बाद में अपने ही फैसले को लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि तो मास्टर के रिवाइज्ड ग्रेड लागू हुए और ही नियमित कर्मचारियों के लाभ लागू हुए हैं। यह प्रदेश के अध्यापकों से धोखा है। उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को समूह कंप्यूटर अध्यापक और उनके परिवार प्रदेश स्तरीय रैली कर मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने अध्यापकों को शिक्षा विभाग के अधीन लाने का वायदा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने ऐसा ही रवैया रखा तो इसके परिणाम विधानसभा चुनावों में भुगतने पड़ेंगे। यहां जिला कमेटी प्रधान सुभाष चंद्र, जिला उपप्रधान प्रवीन कुमार, विकास, सोनिया, ब्रिज, बूटा मल, राकेश, पवन, नीरज, नरिंद्र, मानव, विशाल, कुलविन्द्र भी उपस्थित थे।
पंजाब सरकार की अर्थी फूंकने के दौरान प्रदर्शन करते कंप्यूटर अध्यापक।
SOURCE: goo.gl/vfA0yO