1.65 करोड़ रुपये से होगा नई सब्जी मंडी का विकास

पिछले लम्बे समय से विकास की बाट जोह रही सब्जी मंडी के दिन भी अब बहुरंगे होंगे। कहीं गंदगी, कहीं कच्ची सड़क तो कहीं टूटी एक करोड़ की लागत से बनी सड़क। लेकिन अब मार्केट कमेटी पठानकोट के अधीन पड़ती सब्जी मंडी की हालत को सुधारने के लिए मंडी बोर्ड ने करीब एक करोड़ 65 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार कर, पंजाब मंडी बोर्ड चंडीगढ़ को भेज दिया गया है।

जिसका दैनिक जागरण के साथ मंडी बोर्ड के एक्सियन ने खुलासा किया। बता दे कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से नई सब्जी मंडी के लिए करीब 97 लाख रुपये खर्च कर 100 फुटी सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन इस सड़क की हालत अब इतनी जर्जर हो चुकी थी कि सड़क पर बडे़-बड़े गडडे पड़ चुके है। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर इतनी घास उगी हुई है।

इसके चलते नई सब्जी मंडी में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एफसीआइ गोदाम के बाहर बडे़ बडे़ गंदगी के ढेर लगे हैं। गौर हो कि जब यह सडक नहीं थी, इस स्थान पर सैकड़ों लोगों के घर हुआ करते थे जो लोगों ने कब्जा कर रखे थे।

इन कब्जों को छुड़ाने के लिए विभाग को करीब 28 साल लग गए थे। इस दौरान मंडी में प्रवेश करने वाले सैकड़ों ट्रक चालकों को रोजाना मोहल्ला नेहरू नगर के रिहायशी इलाकों के बीच में से गुजरकर नई सब्जी मंडी आना पडता था।

1 thought on “1.65 करोड़ रुपये से होगा नई सब्जी मंडी का विकास”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *