सीआइए स्टाफ ने 8 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान दीपक कुमार निवासी चार मरला क्वार्टर और गोपाल निवासी बैंक कॉलोनी के रूप में हुई है।
दोनों युवकों को ट्रक स्टैंड यूनियन के पास से पकड़ा है और पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों युवक हिमाचल प्रदेश के गांव छन्नी बेली से खरीद कर पठानकोट में बेचने के लिए ला रहे थे। उन्होनें बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी।
main bnda kdi kaabu nai anda jehra eh rocket chla rea hai srkar kaindi hai punjab ch nsha nai hai te eh kithon aa rea hai