आज लोग अपनी अच्छी सेहत के लिये फलों को तरजीह देते हैं। खून को बढ़ाने के लिये पपीता इसके लिये खास तरह का फल माना जाता है परन्तु इसे किस तरह पकाया जाता है तथा कितने तरह के हानिकारक केमिकल प्रयोग किये जाते हैं, यदि इसे आप देख लें तो शायद ही भविष्य में इस फल को खाने की इच्छा करेंगें।
इन्हीं केमिकलों के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिये आज सुबह 6 बजे सेहत विभाग की ओर से सब्जी मंडी पठानकोट स्थित फ्रूट मार्केट में छापेमारी के दौरान टोकरियों में रखे पपीते बरामद किये गए।