पठानकोट-जम्मू नेशनल हाइवे पर स्थित कस्बा मलिकपुर में पुलिस नाका लगा हुआ है। नाके पर तैनात जवान जेएंडके से आने वाले सभी बड़े वाहनों से लेकर चौपहिया वाहन जैसे ही नाके के करीब पहुंचते हैं तो पुलिस जवान उन्हें हाथों में पकड़ी बैटरी से उसे रुकने का इशारा करते हैं।
ट्रक चालकों से लेकर चौपहिया वाहन चालकों से गाड़ी का नंबर देखकर ¨हदी-पंजाबी में बात कर वह कहां से आ रहे हैं और कहां जाने संबंधी जानकारी हासिल कर रहे हैं।
लोकल वाहन चालकों के वाहनों को चैक करके आगे जाने दिया जा रहा है। जबकि, बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के कागजात व अन्य प्रकार की जानकारी हासिल की जा रही है।
नाके पर मौजूद पुलिस जवानों से बात करने पर उन्होंने पहले फोटो खींचने का कारण पूछा और बाद में मीडिया पर्सन बताने पर उनका कहना था कि हाई अलर्ट है और ऐसे में यदि वह बिना चे¨कग किए वाहनों को नहीं जाने दे सकते। वैसे भी रात के वक्त वाहनों की चै¨कग तो जरुरी बनती है।