सड़क पर मिला मजदूर का पर्स लौटाया

वीरवार सुबह जेएमके इंटरनेशनल स्कूल की टीचर आरती बेदी और ¨डपल अग्रवाल को सुबह स्कूल जाते हुए एक पर्स सड़क पर मिला। दोनों ने स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रबंधकों को सारी जानकारी दी।

पर्स में मिले पहचान पत्र के माध्यम से पर्स के मालिक बल¨वदर चंद निवासी गांव कोट संतोख राय, गुरदासपुर को फोन करके स्कूल में बुलाया गया और उनका पर्स सुरक्षित उन्हें सौंपा गया। बल¨वदर चंद ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है।

उनके पर्स में पंद्रह हजार रुपये रखे हुए थे। जिससे उन्हें अपने बच्चों की स्कूल में एडमिशन करवानी थी। उन्होंने कहा कि वह दोनो टीचर्स के बहुत आभारी हैं। वहीं पर्स लौटाने के बाद आरती बेदी और ¨डपल अग्रवाल ने कहा कि पर्स वापिस लौटाकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।

उन्होनें कहा कि हर किसी को इसी प्रकार ईमानदारी दिखाते हुए मुश्किल समय में दूसरों की मदद करनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *