सड़क पर पैदल चलने वाले भी करें ट्रैफिक नियमों की पालना

गांव कौतरपुर में पब्लिक विकास कौसिल पंजाब की ओर से चलाए जा रहे सिलाई सेंटर में ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। जिसमें ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष रूप से सैल के इंचार्ज एएसआई देव राज उपस्थित हुए।

उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चालकों ही नहीं बल्कि पैदल चल रहे लोगों को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे पैदल चलते समय हमेशा फुटपाथ पर चले और सड़क पार करते समय पहले दोनों तरफ देखे उसके बाद ही सड़क पार करें। इस मौके पर पब्लिक विकास कौसिल पंजाब के कोआर्डीनेटर डॉ. अश्वनर भगत, एचसी न¨रद्र कुमार, रंजना कुमारी, योगराज, सोनू, परमोद वैंस आदि उपस्थित थे।

1 thought on “सड़क पर पैदल चलने वाले भी करें ट्रैफिक नियमों की पालना”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *