सड़क पर ओवरलोड वाहनों ने बढ़ाई जनता की परेशानी

नरौट जैमल ¨सह , फतेहपुर सड़क पर ओवरलोड वाहनों के चलने की तादात दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

¨शगारवा नाले पर बने पुल पर रेत से भरे ओवरलोड ट्रक खराब होने पर चौपहिया वाहनों का आवागमन रुक गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे वाहन चालकों को अपने अपने वाहन निकालने के लिए भारी परेशानियां पेश आई। इस दौरान लगे जाम से परेशान कई ट्रक चालक तो आपस में उलझते भी दिखाई दिए।

इस अवसर पर क्षेत्रवासी विनोद राज, अतुल कुमार, विश्वजीत, काका गोपी कुमार, केवल कृष्ण ने कहा कि ओवरलोड वाहनों में केवल एक ड्राइवर मौजूद रहता है। इन वाहनों में कोई क्लीनर या सहायक नहीं होता। इसके चलते इन वाहनों के पीछे आने वाले दोपहिया वाहनों को न तो यह ट्रक चालक साइड देते है और न ही कंडक्टर साइड का ड्राइवर को पता चलता है। इससे दुर्घटना होने का भय हमेशा बना रहता है।

इस दौरान उन्होने जिला प्रशासन से मांग की है कि नरोट जैमल सिह रोड से गुजरने वाले इन ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसी जाये। इस दौरान ग्रामीणों ने यह सवाल भी किया कि यह ट्रक पुलिस नाका फतेहपुर, भगवाल कोलियां और अहम नाका कथलौर से निकलते है लेकिन आज तक इन वाहनों का कोई चालान नहीं काटा गया है। इससे ट्रक चालकों के हौसले बुलंद हो चुके है। इस संदर्भ में जब दैनिक जागरण की ओर से डीटीओ जसवंत ¨सह ढिल्लों से बात की गई तो उन्होने कहाकि इस क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों को चैक करने के लिए नाके लगाये जायेंगे। खामियां पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *