सड़कों पर प्रीमिक्स डालने का कार्य अधर में लटका

हलका भोआ के अधीन आते गांव जकरौर के श्मशानघाट, सैदोवाल-हरिजन बस्ती व चश्मा-लदपालवा ¨लकों मार्गों पर पूर्व विधायक की ओर से नई सड़के बनाने का कार्य शुरू करवाया गया था। इसका ठेका पीडब्ल्यूडी विभाग पठानकोट द्वारा अलाट किया था। इन सड़कों पर सो¨लग बगैरा तो डाल दिया गया हैं, परंतु इन पर प्रीमिक्स नहीं डाली गई है। इस कारण लोगों में रोष पाया जा रहा है।

जानकारी देते हुए रमेश कुमार, दर्शन लाल, शमशेर ¨सह, रत्न ¨सह, निर्मल ¨सह का कहना है कि चशमा ¨लक रोड पर जो पुली बनाई गई है, वह बिलकुल बेकार है। इसमें जो ईंटें लगाई गई थीं, वह पूरी तरह टूट चुकी हैं। उन्होंने विधायक जो¨गद्र पाल से मांग करते हुए कहा कि उक्त सड़कों को सही तरीके से बनवा कर प्रीमिक्स डलवाई जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

सड़क पर जल्द प्रीमिक्स डलवाई जाएगी : एक्सईन
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन मनमोहन सरंगल से बात की गई तो उनका कहना था कि पुली को दोबारा बनाया जाएगा और प्रीमिक्स देरी का कारण उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार को प्रीमिक्स डालने का कार्य दिया गया था, वह किसी कारण सील हो गया था। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उक्त सड़कों पर प्रीमिक्स डलवा दी जाएगी।

पहल के आधार पर हल होगी समस्या : विधायक
क्षेत्र विधायक जो¨गद्र पाल का कहना हैं कि लोगों की समस्या उनके ध्यान में आ चुकी है और इसका पहल के आधार पर हल किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *