पंजाबस्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस संगठन की ओर से मांगों को लेकर सोमवार को कलम छोड़ हड़ताल की गई। यूनियन के जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह सैनी ने कहा कि स्टेट बॉडी की बैठक के चलते 28 जून तक कलम छोड़ हड़ताल आगे बढ़ाई गई है।
29 जून को पंजाब भर से उनके सदस्य वर्ग के कर्मचारी सामूहिक छुट्टी लेकर अपने-अपने हलकों में विधायकों मंत्रियों के विरुद्ध रोष प्रदर्शन करेंगे तथा मांग पत्र देकर मांगों का समाधान करवाने के लिए दबाव डालेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर लगातार कमल छोड़ हडताल कर रहे हैं, परंतु सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनका स्पेशल भत्ता बहाल किया जाए, डीए की 6 प्रतिशत किश्त तथा बनता 23 प्रतिशत बकाया दिया जाए, 50 प्रतिशत डीए मूल वेतन में शामिल किया जाए, छठे वेतन आयोग का गठन कर उसकी सिफारिशों को तुरंत लागू किया जाए, वर्ष 2004 से भर्ती हुए कर्मचारियों को पेंशन योजना के तहत लाकर उनके जीपीएफ खाते शुरू किए जाएं तथा अन्य मांगों को जल्द से जल्द लागू किया जाए।
उन्होंने बताया कि यदि उनकी उचित मांगों को लागू नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी स्टेट बॉडी के आह्वान पर संघर्ष करने के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर दीपक गुप्ता, यशपाल, अनिल महाजन, कप्तान सिंह, रणजीत सिंह, पवन, योगेश्वर सलारिया, अश्वनी शर्मा, बलदेव सिंह, अमित कुमार, कौशल कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
शाहपुरकंडी में मांगों को लेकर प्रदर्शन करते स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के सदस्य।
SOURCE: goo.gl/aU5jqT