लखदाता ¨छज मेला कमेटी लेहरुण की ओर से आयोजित एक दिवसीय वार्षिक ¨छज मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। ¨छज मेला कमेटी के अध्यक्ष गंधर्व ¨सह चलाडि़या की अध्यक्षता में आयोजित इस मेले में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व जेएंडके के लगभग 600 पहलवानों ने भाग लिया।
मेले का उदघाटन पंचायत समिति के चेयरमैन पूर्ण चंद ने रिबन काट कर किया।
¨छज कमेटी के अध्यक्ष गंर्धव ¨सह ने बताया कि हर वर्ष तरक्की करते हुए बुजुर्गों द्वारा शुरू किए गए इस खेल को निरंतर आगे बढ़ा रहा हैं।
इस मेले में बड़ी माली की कुश्ती हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा तहसील नूरपुर के गांव लम्बा नाल से हिमालय केसरी सोनू एवं बब्बेहाली के सुख पहलवान के बीच हुई, जिसमें हिमालय केसरी सोनू ने विरोधी पहलवान को चित कर बड़ी माली पर कब्जा जमाया। दंगल कमेटी की ओर से विजेता पहलवान को 31 हजार रुपए नकद इनाम भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार छोटी माली के लिए इंद्रवीर अटारी व बलजीत डेरा बाबा नानक के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बलजीत विजेता रहा और 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर ¨छज मेले में रैफरी व पहलवान कैप्टन देव राज, सुभाष चलाडिया, विजय मेहता, पहलवान एवं सीमा सुरक्षा बल में स्पोर्ट्स अधिकारी इंद्र ¨सह ने विशेष भूमिका निभाते हुए ¨छज मेले में कुश्तियां करवाई।
वहीं दुनेरा पुलिस की ओर से एएसआइ दलजीत ¨सह की टीम ने मेले में अनुशासन बनाए रखने के लिए सहयोग दिया।