जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन जिला तथा सेशन जज तेजविंद्र ¨सह तथा सचिव अमनदीप कौर चाहल ने वीरवार को सब जेल पठानकोट का दौरा किया।
उन्होंने जेल में बंद कैदियों तथा हवालातियों से मुलाकात की तथा उन्हें पेश आ रही मुश्किलों को सुना। इस मौके पर उनकी ओर से उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा भी दिलाया गया। इस दौरे के दौरान जज तेजविंद्र ¨सह की ओर से जेल में कैदियों के लिये बनने वाले भोजन की जांच भी की गई।
इस मौके पर कैदियों को उनके कानूनी हकों के बारे मे जानकारी दी गई तथा अपील डालने का तरीका एवं अपील के लिमिटेशन पीरियड़ के बारे में जागरूक भी किया।