सुविधा केंद्र की बत्ती गुल, बिना काम लौटे 600 लोग

2दिन की वीकेंड छुट‌‌्टी के बाद खुले सुविधा केंद्र की सोमवार को बत्ती गुल रही ऊपर से जेनरेटर भी खराब था, जिससे दूरदराज गांवों से आए लोग पूरा दिन लाइट आने या जेनरेटर रिपेयर होने का इंतजार कर बिना काम कराए वापिस लौट गए।

बत्ती गुल रहने से लोगों के बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बुढ़ापा पैंशन, आटा-दाल स्कीम समेत 32 तरह के अन्य नहीं हो पाए। ऐसे में दूर-दराज से काम करवाने 600 से अधिक लोगों को परेशान होना पड़ा।

^ छोटेपुर से आर्मी की भर्ती के लिए फार्म जमा कराने आए हरमीत ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे आए थे लेकिन बत्ती होने से अब बिना काम करवाए लौटना पड़ रहा है।

^स्कूल से छुट्‌टी लेकर आधार कार्ड बनवाने आए अर्जुन ने कहा कि पढ़ाई भी खराब की फिर भी आधार कार्ड नहीं बना। सुबह साढ़े 9 बजे से आकर बैठे हैं काम नहीं हुआ।

^जंडी चौंता से रजिस्ट्री संबंधी कागजात बनवाने आई पुष्पा देवी ने कहा कि सुबह 10 बजे से आई हूं पर तब से ही लाइट नहीं, कर्मचारी कहते हैं पता नहीं कब ठीक होगी।

SOURCE: goo.gl/5tz8Ox

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *