श्री अमरनाथ सेवा समिति की ओर से अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाए गए लंगर में आज प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसई सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संदीप बहल पहुंचे।
समिति अध्यक्ष के के महाजन की ओर से संदीप बहल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष के के महाजन ने बताया कि समिति की ओर से यह 19वां वार्षिक लंगर हैं, जोकि बुधवार को 19वें दिन में प्रवेश कर गया है, और संदीप बहल लगातार समिति के साथ जुड़े हुए हैं।
इस मौके पर सीनियर चेयरमैन सु¨रद्र शर्मा, रजेश वशिष्ट, सरपंच म¨हद्र ¨सह, विनोद कुमार, बानी महाजन आदि मौजूद थे।