अखिल भारतीय पीठ परिषद्, आदित्यवाहिनी, आनंदवाहिनी खानपुर मनवाल की ओर से मनवाल बाग में सुंदरकांड पाठ व सत्संग समागम करवाया गया जिसमें परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शर्मा और शाखा प्रधान रमन रामपाल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधा शर्मा ने कहा कि जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का कहना है कि हिन्दुओं के अस्तित्व और आदर्श की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए धर्म और ईश्वर का बल आवश्यक है जिसे हम सत्संत, संकीर्तण के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं।