सुजानपुर की टूटी सड़कें गठबंधन के 9 साल के विकास की खोल रहीं पोल : मंटू

पंजाबप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव किसान खेत मजदूर सेल के जिला चेयरमैन अमित मंटू द्वारा सुजानुपर के विभिन्न गांवों का दौरा किया गया। इस मौके पर अमित मंटू ने गांववासियों के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली-भाजपा सरकार सड़कों के विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं, लेकिन गांव को जाने वाली सड़कें जगह-जगह से टूटी होने से खुद ही पंजाब सरकार के विकास की पोल खोल रही हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क पर बडे़-बडे़ गड्ढे पड़े हुए हैं। इससे अकसर लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जुगियाल से जैनी सड़क, दुनेरा से लहरून सड़क, पतरांलवा, चिंबड़, रानीपुर, छोटेपुर, कानपूर आदि सड़कों का हाल देखकर लगाया जा सकता है। इस मौके पर सरवन, महिन्द्र, राकेश कुमार, अमन कुमार, अरुण, विजय कुमार, राम सिंह, गुरचरण सिंह, प्रवीन, भगत सिंह, टोनी, राजेश कुमार मौजूद थे।

सड़क की खस्ताहालत संबंधी जानकारी देते अमित मंटू गांववासी।

SOURCE: goo.gl/X3FIDe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *