नगर निगम पठानकोट के अधीन आते 210 किलोमीटर लंबे सीवरेज के फ्लो को सुचारू बनाने के लिए निगम ने योजना तैयार की है। इसके तहत 2.74 करोड़ रुपये से सुपर सक्शन तथा चार पावर बुलेट सीवरेज क्ली¨नग मशीन खरीदने का प्रोजेक्ट तैयार किया है।
प्रोजेक्ट तैयार करने का मुख्य उद्देश्य जिले के अधीन आते लगभग 70 प्रतिशत ब्लॉक सीवरेज को दुरुस्त कर, जर्जर हो चुके सीवरेज की पुन: मरम्मत करना भी है। सुपर सक्शन मशीन की सबसे बड़ी विशेषज्ञा रहेगी कि इससे जहां एक ओर कई वर्षों से ब्लॉक हो चुके सीवरेज के फ्लो को प्रेशर से पुन: खोला जा सकेगा। मशीन के भीतर लगे कैमरों की मदद से भीतर की स्थिति का भी पता चल पाएगा।
नगर निगम के एक्सईएन सतीश सैनी ने बताया कि विधायक अमित विज ने डीसी नीलिमा के साथ बैठक कर योजना तैयार करवाई है। प्रोजेक्ट को तैयार करवाकर मंत्रालय को भेज दिया है। अगस्त, 2017 में इस प्रपोजल को मंजूरी मिल जाएगी।