सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों को बेहतर सेहत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उदेश्य से वीरवार को सिविल सर्जन डॉ. नरेश कांसरा ने इमरजेंसी का दौरा किया।
इस दौरे में सिविल सर्जन ने जहां मरीजों का हालचाल जान कर उन्हें कोई परेशानी पेश नहीं आ रही बारे जानकारी ली, वहीं दवाइयों का स्टॉक व स्टाफ को बारीकी से जांचा।
डॉ. नरेश कांसरा ने बताया कि अस्पताल की चौबीस घंटे चलने वाली इमरजेंसी विभाग में मरीजों को कोई परेशानी पेश न आए इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वीरवार को दौरा किया।
मौके पर मरीजों का हालचाल जाना है वहीं उन्हें अस्पताल से मिल रहे इलाज पर कोई शिकायत तो नहीं है बारे पूछा गया है। जिसमें मरीजों ने अस्पताल में बेहतर इलाज मिलने की बात कही है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने इमरजेंसी के दवाइयों, टीकों के स्टॉक को जांचा है कि कोई एक्पायरी तो नहीं। वह भी पूरी तरह से बेहतर है। इस मौके पर डॉ. राकेश सरपाल भी मौजूद थे।