पठानकोट के प्रमुख सिविल अस्पताल में बैड की कमी को लेकर मरीजों की परेशानी शीघ्र दूर होगी। चूंकि सरकार ने 130 बैड के इस अस्पताल को 160 बैड का बनाने के लिए मदर एंड चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) प्रोजेक्ट स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।
30 बेड के इस एमसीएच प्रोजेक्ट को शीघ्र स्थापित करने में प्रयासरत पठानकोट के युवा विधायक अमित विज अनुसार इस प्रोजेक्ट का काम इसी महीने शुरू होने की संभावना है। सिविल में जहां यह युनिट स्थापित होगा उस जगह का चयन भी चंडीगढ़ के आर्किटेक्ट की टीम द्वारा कर लिया गया है। विभिन्न सेहत सुविधाओं से लैस इस युनिट के स्थापित होने से जहां जच्चा-बच्चा को बेहतर देखभाल मिलेगी वहीं अन्य वार्डो में बैड के लिए परेशान हो रहे मरीजों को भी भारी राहत मिलेगी।
सेहत प्रबंधन भी इस प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलने से खासा उत्साहित है। विधायक अमित विज ने कहा कि जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का जो उन्होंने वादा किया है उसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है।