सिटी फीडर का जैंबर फटा बिजली सप्लाई बाधित

शुक्रवार को तूफान से तहस-नहस हुई बिजली की मेन लाइनों अभी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पाई हैं। यही कारण है कि तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पावरकॉम लोगों को सुचारु रुप से बिजली उपलब्ध नहीं करवा पाया है।

सोमवार को सिटी फीडर के अधीन आते एरिया लमीनी में पहले जैंबर फट गया और दोपहर को निगम कार्यालय के बाहर गुजरने वाली मेन लाइन में फाल्ट पढ़ने से लोगों को दिन भर परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोनो फाल्टों को ठीक करने के लिए विभागीय कर्मचारियों को परमिट लेना पड़ा।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह तकरीबन 11:30 बजे लमीनी में एक जैंबर फट गया जिस कारण सिटी फीडर के अधीन आते मेन बाजार, लमीनी, शाहपुर चौक एरिया में लाइट बंद हो गई। पता चलते ही बिजली कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को सूचित किया।

अधिकारियों ने 132 केवी सब स्टेशन से परिमट लेकर आधा घंटा में समस्या ठीक की। लमीनी में समस्या अभी ठीक हुई ही थी कि निगम कार्यालय के पास मेन लाइन में समस्या आ गई।

बिजली कर्मचारियों ने निगम की लिफ्ट लेकर तारों को ठीक किया। इस काम के लिए भी लगभग एक घंटे का समय लग गया। बार-बार बिजली समस्या आने से करीब तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इन क्षेत्रों में दोपहर के वक्त पानी की सप्लाई नहीं हो पाई जो लोगों के चिलचिलाती गर्मी में परेशानी का कारण बनी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *