सावन मास की रिमझिम फुहारों के बीच इंनरव्हील क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से तीज का त्योहार बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंजाबी सूट व लहंगे में सजी मुटियारों की ओर से पंजाबी सभ्याचार को दर्शाता गिद्घा डालते हुए धमाल मचाई। मुटियारें सिर पर पानी से भरी रंगबिरंगी गागर लेकर धमाल मचाती दिखाई दी।
इस अवसर पर मुटियारों ने ‘ आया सावन झूम के ’ तथा ‘सावन को आने दो ’गीतों के बोल पर झूमते हुए धमाल मचाई। इस अवसर पर अध्यक्षा करिश्मा अग्रवाल ने कहा कि तीज का त्योहार पंजाबी सभ्याचार को दर्शाता है।