स्वीप की ओर से विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों में मंगलवार को पें¨टग मुकाबले करवाए गए। जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न 27 क्लस्टरों के 37 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान किसी ने फर्स्ट ऑफ ऑल वूई वोट, वोट वोट पठानकोट, साठ साल, तेरा इमोशनल अत्याचार अब और नहीं। यूअर वोट, यूअर वॉइस, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो इत्यादि स्लोगनों के साथ विभिन्न विद्यार्थियों ने पें¨टग तैयार की।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्वीप के नोडल आफिसर नरेश महाजन निरगुण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिन बच्चो ने भाग लिया है उनमें से जिला भर में जो प्रथम आयेगा, उसे दिल्ली में नेशनल इलेक्शन कमिशन की ओर से करवाई जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।
इसके अतिरिक्त जो मंगलवार को करवाए गए पें¨टग मुकाबलों में जो प्रथम, द्वितीय व तृतीय होगा उसे नेशनल वोटर डे के दिन सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधीश अमित कुमार, एसएसपी जिला पठानकोट निलंबरी विजय जगदले, एसडीएम पठानकोट कम निगम कमिश्नर सुरेंद्र ¨सह, नोडल ऑफिसर नरेश महाजन निरगुण, डीईओ राजेश कुमार, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी खेल अरुण शर्मा, ¨प्रसिपल देवेंद्र सैनी के अतिरिक्त अन्य मौजूद थे।