सलारिया ने गुरदासपुर में लगाया मोर्चा, पठानकोट की कमान भाजपा के हाथ

संसदीय हलके से भाजपा के प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया ने वीरवार को जहां गुरदासपुर जिले में मोर्चा लगाया। वहीं उनके समर्थन में पठानकोट में भाजपाई जुटे। पार्टी की जिला पठानकोट कोर कमेटी ने यहां के एक होटल में एक बैठक कर अगले 6 दिन की रणनीति तैयार की। साथ ही सुजानपुर में विधायक दिनेश बब्बू ने सलारिया के समर्थन में सात मी¨टगें की। दिनेश बब्बू में मनवाल में मी¨टग में कहा कि यह चुनाव देश के विकास का चुनाव है। सलारिया का जीतना केवल संसदीय हलके से विनोद खन्ना की जगह सीट प्राप्त करना ही नहीं होगा बल्कि यह सीट इस बात का प्रमाण भी होगी कि लोग देश के दुनिया भर में एक शक्ति के रूप मे उभरने से खुश हैं।
विस हलका भोआ में भाजपा की पूर्व विधायक सीमा कुमारी ने अपने हलके में विभिन्न बैठकें करते हुए भाजपा प्रत्याशी सलारिया के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बहुत मंथन के बाद सलारिया को अपनी टिकट दी है। उनको वोट का मतलब प्रधानमंत्री मोदी को वोट है। वह आज तारागढ़ में लोगों को संबोधित कर कही थीं।
भाजपा की नेता एवं दिवंगत सांसद विनोद खन्ना की पत्नी शनिवार को पठानकोट आएँगी । वह पठानकोट में नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जेडी शर्मा के पिता की अंतिम प्रार्थना सभा मे शामिल होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *