सरकार की ओर से आटा-दाल योजना के अलावा अन्य स्कीमों का लाभ सही लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं की जांच करने के लिए दोबारा डोर टू डोर जांच पड़ताल की जाएगी। इस बात की जानकारी डिप्टी कमिश्नर पठानकोट श्रीमति नीलिमा ने मंगलवार को मिनी सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हाल में जिला के विभिन्न अधिकारियों के साथ आयोजित एक मी¨टग में कही।
मी¨टग के दौरान डीसी ने जिला में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों पर चर्चा की और जो कार्य चल रहे हैं उन्हें समय पर पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को आदेश किए। डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की और से जो जरुरतमंद लोगों के लिए स्कीमें चलाई जा रही है उनका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के काम को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग स्कीम के तहत आते हैं परंतु उन्हें उसका लाभ नहीं मिल रहा और वह कार्यालयों में आकर आवेदन करता है तो उसका आवेदन जरुर लिया जाए। आवेदन के बाद जिला प्रशासन इसका अपने स्तर पर सर्वेक्षण करवाएगा अगर वह सही पाया जाता है तो उसे सरकार की और से मिलने वाली सुविधा का पूरा लाभ दिलाया जाएगा।
उन्होंने जिला के विभिन्न अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति किसे काम के लिए आता है उसे सही जानकारी देने के साथ-साथ समाधान भी बताया जाए। उन्होंने कहा कि हरेक विभाग में आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था पूर्न रुप में की जाए। डिप्टी कमिश्नर ने सेवा केंद्र के अधिकारियों को कहा कि जिस व्यक्ति का कोई भी फार्म भरा जाता है उसमें उसके घर का पता तथा बाकी सभी जरुरी जानकारियों को गंभीरता पूर्वक भरा जाए। इसके अलावा सेवा केंद्रों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू करने के लिए उच्चाधिकारियों से बात जहां ही बनाने के काम को यकीनी बनाने पर पर जोर दिया जाएगा। मी¨टग के अंत में डीसी ने सेहत विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह नौजवानों को नशों से दूर रखने के लिए जागरुकता रैलिया निकाले। इस मौके पर एडीसी गुरप्रताप ¨सह नागरा, डीएचओ डाक्टर तरसेम ¨सह, जिला भलाई आफिसर सुखविन्द्र ¨सह, खेतीबाड़ी आफिसर डाक्टर हरिन्द्र ¨सह, बलविन्द्र ¨सह जीएम इंडस्ट्रीज व एपीआरओ राम लुभाया आदि मौजूद थे।