समितिमार्केट में शौचालय, पीने का पानी, स्ट्रीट लाइटें सफाई व्यवस्था होने के विरोध में मार्केट के दुकानदारों ने व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बीडीओ विभाग द्वारा मार्केट में बनवाई जा रही 3 दुकानों का कार्य रुकवा दिया। दुकानदारों ने विरोध जताते बीडीपीओ के नाम पर एक मांग पत्र भी सौंपा और समिति मार्केट के दुकानदारों को रही समस्याओं के बारे में बताया।
व्यापार मंडल के प्रधान भारत महाजन, महासचिव अमित नैयर, सीनियर उपाध्यक्ष राजीव काला, प्रवक्ता अतुल महाजन के साथ समिति मार्केट के प्रधान मनु महाजन, महासचिव नरेंद्र वालिया, पीआरओ सुरेन्द्र कैशियर राजेन्द्र भाटिया के साथ समूह दुकानदारों ने कहा कि जब तक मार्केट में शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट लाइट और सफाई की व्यवस्था नहीं की जाती तब तक वह लोग किसी भी सूरत में इन दुकानों का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।
प्रधान भारत महाजन, महासचिव अमत नैयर सीनियर उपाध्यक्ष राजीव काला ने कहा कि विभाग को पहले अपने दुकानदारों के समक्ष आती परेशानियों को हल करना चाहिए। अपनी कमाई के लिए विभाग दुकानों का तो धड़ाधड़ निर्माण करवा रहा है परन्तु मार्केट में एक शौचालय तक नहीं बनवा कर दे रहा। समिति मार्केट के प्रधान मनु महाजन अन्य ने कहा कि वह लोग पिछले 30 वर्षो से यहां पर दुकानदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वह लोग सम्बंधित विभाग के खिलाफ संघर्ष करने पर विवश होंगे। इस मौके पर अक्ष्य महाजन, पंकज, दीपक, सुरेश, बलवीर आदि मौजूद रहे।
समिति मार्केट में दुकानों का निर्माण कार्य रुकवाने के बाद एक साथ दुकानदार।
SOURCE: goo.gl/fMXGIk