सबली-तलवाड़ा जट्टा पत्तन पर पक्के पुल के निर्माण की मांग

दो दशकों से अधर में लटके चक्की दरिया के ¨सबली-तलवाड़ा जट्टा पत्तन पर हाई लेवल पक्के पुल निर्माण की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने विधायक अमित विज को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा है कि पुल न होने से क्षेत्र के 60 से अधिक गांव आपस में कटे पड़े हैं तथा लोग जान हथेली पर धर कर गतंव्य की तरफ रवाना हो रहे है। हर बार उन्हें आश्वासन तो मिलते रहे है। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द इस अमलीजामा पहनाया जाए, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। विधायक अमित विज को जानकारी देते क्षेत्रवासियों ने बताया कि नौशिहरा धीरा-कौंतरपुर नंगलभूर क्षेत्र के अकालगढ़, ऐंमा गुज्जरा, लाहड़ी, व्यास लाहडी, नौशिहरा, ¨सबली, कोठे कौंतरपुर, मिर्जापुर, मुकीमपुर, भूर, नंगल, कौंतरुपर, तलवाड़ा, घियाला, फुलड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांव आपस में कटे पड़े हैं। उक्त गांवों के लोगों को दीनानगर, सरना, घरोटा तथा दरिया पार के लोगों को डमटाल, नंगल क्षेत्र में जाने के लिए वाया पठानकोट, शिवालिक पहाड़ियों से गुजर कर गतंव्य को रवाना होना पड़ता है इससे 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करने को वाध्य हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अतिरिक्त सफर तय करने में असमर्थ अनेक लोग खुद दरिया आर-पार करते पानी की लपेट में आ चुके हैं। उधर क्षेत्रवासी बलदेव ¨सह, अवतार ¨सह, गुरमेज ¨सह, बल¨वद्र ¨सह, मोहन ¨सह, म¨हद्र ¨सह, जगदीश सैनी, हैप्पी ¨सह, लाडी शर्मा, चरण दास, रतन चंद, बाल कृष्ण इत्यादि ने क्षेत्र के इस चिरपरिचित मांग को जल्द पूरा करने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *