मॉडर्नसंदीपनी स्कूल में अंगदान के उपलक्ष्य में एक सेमिनार करवाया गया। बच्चों ने नाटक के जरिए अंगदान करने का महत्व समझाया। नाटक में 11 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य नीरज मोहनपुरी ने विद्यार्थियों को बताया कि रक्तदान की तरह अंगदान भी करना चाहिए। हमारे देश में 13 अगस्त को अंगदान दिवस के रूप में मनाया जाता है और पहली बार इस दिवस को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अधिकतर लोग अंधविश्वासी हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई अंगदान करेगा ही नहीं तो किसी पीड़ित की जान बचाना मुश्किल हो जाता है। नीरज मोहनपुरी ने विद्यार्थियों को विकासशील सोच अपनाते हुए अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सुशील ठाकुर, सोनाली शर्मा, सुरजीत ठाकुर भी उपस्थित थे।
SOURCE: goo.gl/b0Zlgu