मॉडर्नसंदीपनी स्कूल की भावना शर्मा ने मोहाली स्थित माई भागो आर्मड फोर्स इंस्टीच्यूट के एंट्रेंस एग्जाम में पंजाब भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल के प्रिंसिपल नीरज मोहन पूरी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा माई भागो आर्मड प्रेप्रटोरी इंस्टीट्यूट की शुरुआत 2015 में हुई थी। जिसमे सिर्फ लड़कियों को ही दाखिला मिलता है। पहले बैच में भी मॉडर्न संदीपनी स्कूल की छात्रा अमीषा थापा ने पंजाब भर में चौथा स्थान हासिल किया था।
SOURCE: goo.gl/LzldtM