श्री ब्राह्मण सभा 31 को करेगी शहीदों के परिवारों को सम्मानित : अश्वनी शर्मा

पठानकोट | श्रीब्राह्मण सभा की ओर से अध्यक्ष अश्वनी शर्मा जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता बैठक की गई। इसमें उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया ब्राह्मण सभा एनआरआई विंग के अध्यक्ष अविनाश मनन के सहयोग से 31 जुलाई को महिला देवी कालरा स्कूल चक्की पुल स्थित करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एयरबेस पर आतंकी हमले के दौरान देश के शहीद सैनिक एनएसजी कमांडो निरंजन कुमार, शहीद सूबेदार फतेह सिंह, शहीद लांसनायक कुलवंत सिंह, शहीद हवलदार संजीवन सिंह, शहीद कारपोरल गुरसेवक सिंह, शहीद सिपाही जगदीश सिंह, शहीद हवलदार मूलराज के परिवार वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए इकागर सिंह के परिवार वालों को भी सहायता राशि दी जाएगी। इस अवसर पर जिला चेयरमैन चरण, कमल शर्मा, बैजनाथ कौशल, कपिल पुरोहित, बीडी शर्मा, नरेन्द्र, नरेन्द्र शर्मा, रतन शर्मा, शम्मी, ललित डोगरा, राकेश शर्मा मौजूद थे।

SOURCE: goo.gl/4geAQ0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *