जुगियाल : श्री गुरु ¨सह सभा शाहपुरकंडी टाउन शिप की ओर से अध्यक्ष शमशेर ¨सह मल्ली की अध्यक्षता मे श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ठंडे-मीठे जल की छबील लगाई गई। जानकारी देते हुए सभा के महासचिव स्वर्ण ¨सह ने बताया कि इस पवित्र दिहाड़े पर सभा की ओर से ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। वहीं डेरा बाबा नानक से आए हुए ढाडी जत्थे द्वारा उपस्थित संगत को गुरु की महिमा सुनाकर उनके चरणों से जोड़ा। इस दौरान सभा द्वारा ढाडी जत्थों के सदस्यों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में गुरु जी का अटूट लंगर वितरित किया गया।
इस मौके पर रणजीत ¨सह, शमशेर ¨सह, म¨हदर ¨सह खालसा, कमलजीत ¨सह, गुरबख्श ¨सह, कप्तान ¨सह, हरजीत ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, किशन ¨सह, प्रेम ¨सह आदि मौजूद थे।