भारत विकास परिषद शाखा छतवाल तथा ग्रामीणों की ओर से आज शिव मंदिर तालाब पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें तालाब से घास तथा गार को बाहर निकाला गया तथा तालाब के बाहर उगी घास तथा झाडि़यों को काटा गया।
भाविप के क्षेत्रीय मंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से विगत 335 दिनों से तालाब स्थल पर सफाई तथा रखरखाव का कार्य लगातार जारी हैं।
इस अवसर पर संयोजक कुलभूषण खजूरिया,सतपाल,धर्म ¨सह,दिनेश शर्मा,हरीश चंदेल,हरि ¨सह,जोगेन्द्र कुमार,लवली,देसराज,छज्जू राम शर्मा,स्वर्ण ¨सह,मोहन लाल शर्मा,योगराज शर्मा,जगजीत ¨सह,गुरदेव बाजवा,हंसराज इत्यादि उपस्थित थे।