शिवसेना ¨हदुस्तान व इंकलाब विस चुनाव में उतारेगी 25 उम्मीदवार
शिवसेना इंकलाब व शिवसेना ¨हदुस्तान ने पंजाब विधानसभा चुनाव में एक साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। दोनों दलों ने 20 से 25 विस हलकों पर अपने सांझे उम्मीदवार मैदान में उतारने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी शिवसेना इंकलाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल व शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष र¨जद्र ¨सह राजा समेत अन्य शिवसेना नेता भी मौजूद थे। जानकारी देते हुए दोनों दलों के अध्यक्षों ने बताया कि राज्य के ¨हदू धर्म से सबंधित लोगों के वोट का बंटवारा न हो इस लिए दोनों दलों ने एक साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इस मौके पर शिवसेना ¨हदुस्तान के राष्ट्रीय चेयरमैन हरीश मेहता, पंजाब प्रभारी सुरजीत बिल्ला, पंजाब सचिव पंकज लाडी व शिवसेना इंकलाब के राष्ट्रीय महासचिव रजनीश कालू, हर¨वद्र ¨सह बैंस, जो¨गदरपाल बिट्टा, रवि गोस्वामी, मोहन लाल मुन्ना, धार ब्लॉक कृष्ण चंद बब्बू व जगदीप ¨सह भी थे।
SOURCE: goo.gl/XgAQcC