ढांगू रोड स्थित अजीत मार्केट में राजीव मेडिसन की दो दुकानों में बीती रात शार्ट सर्किट होने से लाखों रुपए की दवाएं एवं अन्य सामान जल कर राख हो गई। दुकान मालिक को इस घटना का पता शुक्रवार को सुबह चला।
इस हादसे में दोनों दुकानों के अंदर पडी दवाइयों सहित एसी, फ्रज, एलईडी कैमरे व सैट टॉप बाक्स आदि जल कर खाक हो गये।
दुकान मालिक दीपक कुमार ने बताया कि उनकी ओर से पावरकाम विभाग को गत तीन मई को शिकायत दर्ज करवाई गई थी मगर विभाग की ओर से फाल्ट का पता नही चल पा रहा था जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ।
उन्होंने बताया कि बीती रात दुकान बंद करने से पहले भी दुकान में स्पार्किंग हो रही थी जिसके बाद विभाग के अधिकारीयों को सूचित किया गया था। मौके पर कर्मचारी आए तथा लाइट बंद करने के बाद वहां से चले गए ।
सुबह लोगो द्वारा सूचित करने पर करीब पांच बजे पता चला कि उनकी दुकानों में आग लग गई है जिसके बाद वह तुंरत मौके पर पहुंचे तथा पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया ।उन्होने बताया कि आसपास के दुकानदारों तथा परिवार जनों ने बताया कि रात को दस बजे के करीब फिर से लाईट चालू हो गई थी जिसके कारण दुकानों में आग की घटना घटित हुई है।
दुकानदार ने बताया कि उसका तकरीबन 20 लाख के करीब नुक्सान हो गया है।
वही दुकानदार ¨रकू ने बताया कि उनके दुकान के आग बिजली के पोल में करंट आ जाता है जिसके बारे में उन्होने विभागीय अधिकारियों को बताया लेकिन वह इसका कोई उचित हल नही निकाल पाए जिसके कारण उन्होने किसी प्रकार की अनहोनी न होने के चलते पोल में रबड़ की टेप लगा दी ताकि कोई हादसा न हो ।