शहर को साफ रखने के लिए क्लीननैस ड्राइव

स्वच्छभारत अभियान के तहत नगर निगम द्वारा चलाई जा रही थिमेटिक ड्राइव के चलते स्लम एरिया में सफाई के प्रति अवेयरनेस फैलाने के लिए नगर निगम सुपरिटेंडेंट इन्द्रजीत सिंह की देख-रेख में स्कूल-कॉलेजों के एनसीसी, एनएसएस और ईको क्लब के वालंटियर्स द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में आर्य महिला कॉलेज और एसडी स्कूल के वालंटियर्स ने भाग लिया।

इस दौरान मेयर अनिल वासुदेवा और कमिश्नर सुरेंद्र सिंह विशेष रूप से पहुंचे। जागरूकता रैली आर्य कॉलेज से शुरू होकर मिशन रोड से होते हुए वापिस कॉलेज में पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में वालंटियर्स द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए ‘स्वच्छ भारत का जन अभियान, जाग रहा है हिंदोस्तान’ का नारा दिया गया। इस दौरान सफाई कर्मियों द्वारा सफाई भी की गई। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर सुरेंद्र ने लोगों को शहर में गंदगी फैलाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम द्वारा आज यह जागरूकता रैली निकाली गई है ताकि लोग सफाई के प्रति जागरूक हों और अपने आसपास गंदगी फैलाएं। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घर का कूड़ा इधर-उधर फैंकने की बजाए निगम की ओर से जगह-जगह लगाए गए डंपों में ही फैंके ताकि हमारा शहर साफ-सुथरा बन सके। इस दौरान चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जानू चलौत्रा, सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास वासुदेवा, कॉलेज प्रिंसिपल गुरमीत कौर, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर कंचन, सुरूचि, सविता, सिम्मी के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

जागरूकता रैली की अगुवाई करते कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और वालंटियर्स।

SOURCE: goo.gl/R40Trh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *