व्यापार मंडल मामून की ओर से आज अपना 89वां सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व सरपंच मामून विजय डोगरा उपस्थित हुए जबकि विशेष अतिथि के रूप में पंजाब प्रभारी पतंजालि योग समिति लखविन्द्र ¨सह ने शिरकत की।
व्यापार मंडल के प्रधान संजीव महाजन ने बताया कि स्वच्छता अभियान अपनाना हर नागरिक का नैतिक कर्त्तव्य है।
उन्होंने बताया कि इसी के तहत आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक डिफेंस रोड, मामून बाजार,ओल्ड टीसीपी मार्केट, शिव मंदिर तालाब इत्यादि क्षेत्र में लगे गंदगी के ढेरों को उठाया गया है।
इस मौके पर करनैल चंद,चेयरमैन दलवीर ¨सह,बिल्लू,नरेन्द्र कुमार,रिशभ,स्वर्ण ¨सह,मनजीत गिल,लक्की,सूरज कुमार,केशव कुमार,रितिक कुमार,सन्नी व अन्य भी उपस्थित थे।