व्यक्तित्व विकास शिविर लगाया

भारत विकास परिषद विवेकानंद सुजानपुर की ओर से प्रधान डॉ. ललित महाजन की अध्यक्षता में तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर शुक्रवार को एसएमएसडी राजपूत सीसे स्कूल सुजानपुर में शुरू हो गया। इसमें मुख्य अतिथि पंजाब कांग्रेस महासचिव विनय महाजन व विशेष अतिथि कौंसिल प्रधान रूप लाल थे।

शिविर में वक्ताओं ने भारत विकास परिषद के कार्यों व कैंप के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। एमएल शर्मा महासचिव नार्थ जोन व सुशील शर्मा क्षेत्रिय महासचिव ने बताया कि भारत विकास परिषद की स्थापना 1963 में की गई थी। 54 वर्ष के सफर में भारत विकास परिषद की 1200 से ज्यादा शाखाएं देश में कार्य कर रही है।

इस समय परिषद के पूरे भारत में एक लाख से ज्यादा सदस्य है। परिषद की ओर से देश में 17 दिव्यांग सहायता केन्द्र भी चलाए जा रहे है। इनके माध्यम से दिव्यांग भाई बहनों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाते हैं। उन्होने कहा कि सुजानपुर में लगाए जा रहे इस तीसरे व्यक्तित्व विकास शिविर में विभिन्न स्कूलों की छठी से दसवीं कक्षा तक की 250 छात्राएं हिस्सा ले रही हैं।

इन छात्राओं का बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक व आत्मिक विकास इस कैंप का उद्देश्य हैं। इन तीनों दिनों में बच्चों को भारत की संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। उनको प्रतिभा के प्रदर्शन का मंच प्रदान किया जाएगा। उनमें सेवा, सहयोग, संस्कार के गुणों का विकास किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *