केंद्रीय लोग निर्माण विभाग ने अपना 163वां स्थापना दिवस चंडीगढ़ में 15 जुलाई को मनाया गया। इसमें विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, वहीं विभाग में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें माधोपुर सीपीडब्ल्यूडी विभाग से भी तीन कर्मचारी ड्राइवर वीर ¨सह, पलम्बर राज पाल और बेलदार रमेश कुमार को बेस्ट वर्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान माधोपुर पहुंचने पर एक्सियन राकेश ¨जदल ने कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि अपना कार्य हमेशा ईमानदारी और लगन से करना चाहिए।
उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सीपीडब्ल्यूडी के स्थापना दिवस पर बधाई दी। इस मौके पर एई ब्रह्म कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।