विश्व नो तंबाकू दिवस पर बुधवार को स्प्रिंग डेल हाई स्कूल सुजानपुर में भारत विकास परिषद की ओर से कार्यक्रम ¨प्रसिपल सोनिया भंडारी की अध्यक्षता में करवाया गया।
इसमें डा. बीडी डोगरा की ओर से बच्चों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया।
इस मौके पर बच्चों ने कभी भी तंबाकू का सेवन न करने की शपथ ली। इस मौके पर प्रधान सुनील सोनी, विनोद महाजन, डा. दर्शन त्रिपाठी, महिन्द्र प्रताप पुरी, मोहन लाल डोगरा, सुभाष, तिलक राज धीमान, संदेश भल्ला, कैप्टन वी आर शर्मा, मैनेजर अनिल कोहली, चेयरमैन रीटा पुरी, मंजीत कौर, मीनाक्षी देवी, मीना काटल, कामिनी, ललिता कुमारी आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार चुनी लाल सरकारी सी सै स्कूल फिरोजपुर कलां में विश्व नो तंबाकू दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन ¨प्रसिपल नीरा की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चो ने शपथ ली। इस मौके पर गांव में एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।