विराटनगर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव करवाई

ब्रह्मर्षि कॉलेज ऑफ एजुकेशन विराटनगर में तीसरी वार्षिक कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव करवाई गई। इसमें कॉलेज ने बीएड व डीएड के करीब 150 छात्र, छात्राओं को कैंपस में पढ़ते ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए आसपास के लगभग 20 विद्यालयों से स्टाफ सिलेक्शन टीम को कॉलेज कैंपस में आमंत्रित कर फेस इंटरव्यू करवाया गया।

क्षेत्र के स्कूल सेंट विवेकानंद, आयशर स्कूल, सेंट थॉम्स स्कूल, डीसी मॉडल आदि स्कूलों ने इसमें भाग लिया और अपने विद्यालयों में नए सत्र के लिए अपने अनुरूप उत्तम अध्यापकों का चयन किया।

कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए सभी विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन का आभार जताया तथा स्कूल मैनजमेंट ने भी साधुवाद दिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. स्वामी अमृता दीदी ने कहा कि इस प्रकार की कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव बहुत जरूरी हैं।

1 thought on “विराटनगर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव करवाई”

  1. bht vadhiya kam hai nai te kai bache ena padh likh k b kush nai kr pande ohna da pdhai (study) ton prosa uth janda hai ..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *