विभिन्न दाना मंडियों में पहुंची 484 टन गेंहू की पहली खेप

मार्केट कमेटी पठानकोट के अधीन पड़ती विभिन्न दाना मंडियों में गेहूं की आमद शुरू हो गई है। इसके चलते इन मंडियों में अभी तक 484 टन गेहूं की पहली खेप पहुंच गई है।

मार्केट कमेटी पठानकोट के सचिव बलबीर ¨सह बाजवा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी दाना मंडियों में किसानों को सुविधाएं बिजली, पानी तथा छावं के पूरे प्रबंध किये गये हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।

किसी भी किसान को यदि कोई समस्या आए तो वह उनसे सीधे संपर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होने बताया कि पठानकोट दाना मंडी में 14 टन, जिसकी खरीद मार्कफेड द्वारा की जानी है। सरना मंडी में 70 टन, इसकी खरीद पनग्रेन व एफसीआइ द्वारा की जानी है। नारंगपुर मंडी में 400 टन गेहूं की आमद ही हो पायी है। इसकी खरीद पनग्रेन व मार्कफेड सरकारी खरीद एजेंसी द्वारा की जानी है।

इधर, गांव बेहडि़या के किसान जगपाल, गूडा खूर्द निवासी अशोक ¨सह व गांव थरियाल निवासी ओंकार ¨सह ने कहा कि अभी तक तो मंडियों में उन्हें फिलहाल कोई दिक्कत नहीं आ रही है।

मंडियों में मार्केट कमेटी द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पीने का पानी, छांव के प्रबंध पूरे किये गये हैं। मार्केट कमेटी पठानकोट सचिव बलबीर ¨सह बाजवा ने कहा कि यदि किसी भी किसान को कोई परेशानी हो तो वह सीधे रूप से उनसे संपर्क करें, ताकि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *