विधायक बावा हैनरी ने किया ट्यूबवेल का उद्घाटन

नार्थ हलके में पानी की समस्या दूर करने के उद्देश्य से संगरां मुहल्ले में विधायक बावा हैनरी ने ट्यूबवेल का उद्घाटन किया।
बावा हैनरी ने कहा कि जल्द ही अन्य वार्डो में भी पानी की समस्या को दूर करने के लिए ट्यूबवेल चालू करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि संगरां मुहल्ले में लगाए गए ट्यूबवेल से 400 घरों की पीने के पानी की समस्या दूर हुई है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर वाल्मीकि सभा संगरां मुहल्ले के एडवोकेट रजनीश सहोता, अशोक सोंधी, राजेन्द्र सहोता, ओमप्रकाश, मणि सहोता, मनोज नन्हा, रमेश सहोता, हरबंस लाल, बलदेव मंट्टू, रमेश ग्रेवाल, गौरव सहोता आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *