गांव मलिकपुर में विधायक बनकर पहली बार पहुंचे विधायक जो¨गद्र पाल का गांववासियों द्वारा फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ता हरभजन कौर, रेशम ¨सह, सुरिन्द्र ¨सह लहरी, अतर ¨सह, दीपक कुमार, गोल्डी, विक्की महाजन, दीपक गुप्ता, हैप्पी, लक्की,रिक्की की ओर से खुशी में लड्डू बांटे गए।
विधायक जोगिन्द्रपाल ने गांव में आकर पहले रघुनाथ मंदिर में माथा टेका इसके बाद ¨सह सभा गुरुद्वारा मलिकपुर में गुरु घर की शीश लेकर मंच पर पहुंच लोगों की समस्या सुनी।