सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरोट जैमल ¨सह में फेयरवेल पार्टी का आयोजन स्कूल ¨प्रसिपल रमेश चंद्र की देखरेख में किया गया। इस मौके पर 11वीं कक्षा के बच्चों ने 12 कक्षा के बच्चों को विदाई पार्टी पर उपहार भेंट किए। इस दौरान 12वीं कक्षा के बच्चों ने मिल कर पैसे इकट्ठे कर स्कूल को 6 पंखे उपहार के तौर पर दिए।
इसके साथ ही बच्चों ने पार्टी में भांगडा, गिद्दा, देश भक्ति आदि कार्यक्रम पेश कर सबको भाव-विभोर कर दिया। ¨प्रसिपल ने 12वीं कक्षा के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनको उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उत्तम ¨सह, सुरजीत ¨सह, केवल कुमार, पूर्व ¨प्रसिपल बंसी लाल, भूपिन्द्र ¨सह, शिखा व शिवाली आदि मौजूद थे।
aj kal de bache bht samjdar ho gae hai ethon d pta lagda hai ohna ne school d jrurat puri kitti hai