प्रदेश के हर व्यापार पर कब्जा जमाए बैठी अकाली-भाजपा सरकार के शासन में रेत और बजरी चीनी के भाव बिकी। यह बात हलका पठानकोट से कांग्रेसी प्रत्याशी अमित विज ने हलके के 10 गावों और 6 वार्डों में की गई जनसभाओं में कही। बुधवार को उन्होंने मोहल्ला ¨सहपुरा, सुविधा कॉलोनी, गांव चक्क चिमना, लाडी ब्राह्मणा, घगियाल, गुड़ां, टांडा, मीरथल, काबा, ¨जदरी, अबादगढ़, प्रेमनगर, चार्जिंया, जोधामल कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया।
विज ने कहा कि हम राजनीति नहीं युवाओं का भविष्य चमकाने आए हैं, वायदे नहीं इरादे लेकर आए हैं। पठानकोट में भाजपा ने व्यापारियों, युवाओं व कांग्रेसियों पर झूठे पर्चे दर्ज करवाए हैं। कांग्रेस की सरकार बनी तो पर्चे रद्द किए जाएंगे।
वार्ड नंबर 13 मोहल्ला ¨सहपुरा में राजकुमार काका के नेतृत्व में करवाए कार्यक्रम में विज ने लोगों से वायदा किया कि वह सरकारी स्कूलों और सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं लाएंगे ताकि लोग प्राइवेट अस्पतालों व प्राइवेट स्कूलों की लूट का शिकार न बनें।
इस मौके पर श्रवण कुमार, सन्नी वालिया, रोहित स्याल, पुनीत ¨पटा, जोगिन्द्र पहलवान, रोहित कोहली, रवि गुप्ता, आनुष मन्हास जिनी, नीटू, ¨रकू, राकेश बबली, विक्रांत सलारिया, श्याम चड्डा, सुरिन्द्र बिल्ला, पन्ना लाल भाटिया, राकेश पम्मी, अक्षय पुंज, रोशन लाल सोनी, रमेश कुक, ¨मटू पहलवान, शाम महाजन, अशोक चौधरी सहित अन्य भी उपस्थित थे।